Friday 27 July 2018

MI A2 New launch

Mi A2  भारत में यह स्मार्टफोन 8 अगस्त को भी आने वाला है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट निकाले जो की 4GB रैम 32GB स्टोरेज, 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128 GB स्टोरेज वाले है।
Mi a2
Mi A2 






Redmi y2 new mobile 

इन स्मार्टफोन की जो कीमत शाओमी ने रखी उससे पहले ही पूरे देश की जनता दुखी हो चुकी है लेकिन शाओमी यही नहीं रुका उन्होंने यह तक कह दिया था की वह इसका एक लाइट वर्जन भी भारत में लांच नहीं करेंगे।

Jio smart quarty key pad mobile 

आज शाओमी ने एक और बड़ा झटका देते हुए यह भी बता दिया है की वो Mi A2 का 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वैरिएंट भारत में लांच नहीं करेंगे और केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स ही भारत में लांच किये जायेंगे।


Redmi A2 full specification and features


डिस्प्ले: 5.99 इंच का फुल HD + डिस्प्ले दिया गया है।
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 660
कैमरा: 12+20 MP का डुअल कैमरा है और 20 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
बैटरी: 3010 mAh
रैम: 4/6 GB
रोम: 32 GB/64 GB/128 GB
इस फोन में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक के साथ USB टाइप C पोर्ट दिया जायेगा।


शाओमी Mi A2 की कीमत:
शाओमी के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत लगभग 22500 रुपए तक हो सकती है जबकि 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले की कीमत 28100 रुपए हो सकती है। यह फ़ोन 8 अगस्त को लांच होने वाला है।